दिसंबर में इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का करें प्लान, 2022 को खुशी-खुशी कहें अलविदा

तवांग, अरुणाचल प्रदेश
साल के अंत में अगर आप शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग की यात्रा आपके लिए सबसे अच्छी हो सकती है। यहां आप खूबसूरत तवांग चू घाटी के साथ-साथ सर्दियों के रोमांच का खुलकर लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ समुद्र तल से 10 फीट ऊपर स्थित बौद्ध मठ को घूमकर आप कई यादगार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
ओली, उत्तराखंड
देवभूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड में कई पर्यटन स्थल हैं। लेकिन साल के अंत में ओली का दौरा करना आपके लिए सबसे अच्छा अनुभव साबित हो सकता है। उत्तराखंड के चमोली में ओली गांव चारों तरफ से खूबसूरत हिमालय के पहाड़ों से घिरा हुआ है। सर्दियों के दौरान ओली में आप स्नो स्कीइंग और केबल राइडिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा औली से कुछ ही दूरी पर स्थित जोशीमठ, तपोवन, कल्पवृक्ष, शंकराचार्य मठ, नरसिम्हा और गरुड़ मंदिर के दर्शन कर आप अपनी यात्रा को खास बना सकते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। वहीं, सर्दियों में होने वाली बर्फबारी से मनाली की खूबसूरती और बढ़ जाती है। व्यास नदी के तट पर स्थित, मनाली दिलचस्प दृश्य प्रस्तुत करता है। इसके साथ ही आप ट्रेकिंग, क्लाइंबिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में आप परिवार या दोस्तों के साथ मनाली घूमने का प्लान बनाकर गुजरे हुए साल को यादगार बना सकते हैं।