देहरादून की 6 जगहें जो बनाती हैं सबको दीवाना, एक बार जरूर जाएं, ट्रिप हमेशा याद रहेगी

ट्रैवल न्यूज डेस्क!!! देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है. खासतौर पर घूमने के शौकीन लोग उत्तराखंड घूमना पसंद करते हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। हिमालय की शिवालिक श्रेणी में स्थित देहरादून को सुंदरता का प्रतीक कहा जाता है। वहीं प्रकृति प्रेमियों से लेकर एडवेंचर लवर्स के लिए देहरादून ट्रिप बेस्ट हो सकती है। अगर आप देहरादून से जाने की सोच रहे हैं। तो यहां घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहें हैं। यह आपके ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देगा। हम आपको बता रहे हैं देहरादून के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स के नाम, जिन्हें एक्सप्लोर कर आप एक अनोखा अनुभव हासिल कर सकते हैं।
सहस्त्रधारा - देहरादून से 15 किमी की दूरी पर स्थित राजपुर गांव में सहस्त्रधारा नामक स्थान है, जो बेहद खास है। सहस्त्रधारा का अर्थ है हजार नदियां। सहस्त्रधारा सल्फर वॉटर स्प्रिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। जिसकी मदद से आप त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
रॉबर्स केव – देहरादून से 18 किमी की दूरी पर स्थित रॉबर्स केव को गुच्चू पानी भी कहा जाता है। 650 मीटर लंबी इस गुफा से पानी की धाराएं निकलती हैं। वहीं, स्थानीय कथाओं के अनुसार ब्रिटिश शासन के दौरान कुछ डाकू अंग्रेजों का सामान चुराकर इस गुफा में घुस जाते थे और ब्रिटिश सैनिक उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे।
टाइगर फॉल – टाइगर फॉल की गिनती देहरादून की मशहूर जगहों में होती है। यहां पानी गिरने की आवाज शेर की दहाड़ जैसी होती है। जिसके कारण इसे टाइगर फॉल्स कहा जाता है। टाइगर फॉल्स देहरादून से 20 किमी की दूरी पर मौजूद है।
टपकेश्वर मंदिर - भगवान जहाज को समर्पित, टपकेश्वर मंदिर देहरादून से 7 किमी की दूरी पर है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में गुरु द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा की मां ने उन्हें दूध देने से मना कर दिया था। जिसके बाद अश्वत्थामा ने घोर तपस्या कर महादेव को प्रसन्न किया और भगवान शंकर ने उनके लिए यहां दूध की धारा डाली। यही दूध अब जल के रूप में शिवलिंग पर टपक रहा है।