Samachar Nama
×

Sohail Khan Birthday: पत्नी सीमा के लिए घर से भाग गए थे सोहेल खान, आर्य समाज मंदिर में जाकर की थी शादी

sohel khan

बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई में हुआ, वह मशहूर कलाकार के अलावा शानदार निर्माता और निर्देशक भी हैं । बता दें कि, सोहेल खान मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं और अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई हैं । सोहेल और सलमान खान कई फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं । सोहेल खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म औजार से की थी । इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में थे मगर उसके बाद सोहेल खान ने अपने दोनों बड़े भाई सलमान और अरबाज के साथ मिलकर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का निर्देशन किया है ।

जिसके बाद साल 2002 में सोहेल खान ने फिल्म मेने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया । हालांकि, सोहेल खान की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई, बतौर अभिनेता सोहेल खान की पहली सफल फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' थी । इसके बाद उन्होंने पार्टनर और आर्यन जैसी फिल्में बनाईं । साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट उनकी आखिरी फिल्म थी जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेता काम किया ।

सोहेल खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं बता दें कि, उनकी पत्नी का नाम सीमा है । सोहेल को अपनी पत्नी सीमा से पहली नजर वाला प्यार हुआ था, सीमा वैसे तो दिल्ली की रहने वाली हैं मगर वो मुंबई अपने करियर के लिए आई थी जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और आखिर कार दोनों ने शादी कर ​ली । बता दें कि, जिस दिन सोहेल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई उसी दिन दोनों घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में शादी की । हालांकि, कुछ समय के बाद में दोनों परिवार के लोगों ने रिश्ते को स्वीकार किया और आज इन दोनों के दो बेटे हैं जिनके नाम निर्वाण और योहान हैं । जानकारी के लिए बता दें सोहेल के दूसरे बेटे योहान सरोगेसी से हुए हैं ।

Share this story