Samachar Nama
×

बचपन से शुरू हुई थी Sachin Tendulkar के स्टार बनने कहानी, जानिए पूरा सच Birthday स्पेशल में

क्रिकेट की दुनिया में 24 साल तक राज करने वाले सचिन तेंदुलकर आज 44 वर्ष के हो गए है। 24 अप्रैल 1973 के दिन करीब एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे स्थित निर्मल नर्सिंग होम में सचिन का जन्म हुआ था। उस समय सचिन का वजन कुल 2.85 किजोग्राम था। जो लड़का उस समय
बचपन से शुरू हुई थी Sachin Tendulkar के स्टार बनने कहानी, जानिए पूरा सच Birthday स्पेशल में

क्रिकेट की दुनिया में 24 साल तक राज करने वाले सचिन तेंदुलकर आज 44 वर्ष के हो गए है। 24 अप्रैल 1973 के दिन करीब एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे स्थित निर्मल नर्सिंग होम में सचिन का जन्म हुआ था। उस समय सचिन का वजन कुल 2.85 किजोग्राम था। जो लड़का उस समय एक नर्सिंग होम में पैदा हुआ था कौन जानता था कि वह आगे चलकर क्रिकेट का युग पुरूष बन जाएगा और वह बना भी।

सचिन ने अपने क्रिकेट खेलने की शुरूआत महज 16 साल की उम्र से शुरू कर दी थी। और वह 40 साल तक क्रिकेट खेलते रहे और कई उपलब्धियों को अपने नाम किया। इसी सफर के दौरान सचिन ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड बनाए और क्रिकेट के भगवान का दर्जा भी हासिल किया।

सचिन ने 1988 में अपने करियर की शुरूआत की थी। आपको बता दें कि यह मैच स्कूली मैच था। उनके स्कूल का नाम था शारदाआश्रम हाई स्कूल था। जिसमें उन्होंने विनोद कांबली के साथ मिलकर कुल 664 रनों की पारी खेली जिसमें सचिन कुल 326 रन बनाए थे। इसके बाद सचिन की इस पारी की बदोलत उनकी स्कूल ने यह मैच जीत लिया था। इस मैच के बाद विनोद काबंली को भी सचिन के जैसे मौके मिलते थे तो आज सचिन की जगह पर शायद विनोद कांबली क्रिकेट के भगवान होते। क्योंकि दोनों ने ही अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। विनोद कांबली ने इस मैच में सचिन से अधिक रन बनाए। मगर उनको क्रिकेट खेलने का मौका कुछ समय बाद मिला था। क्योंकि वह सचिन से मात्र एक साल बडे थे।

तुम बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान क्यों नहीं देते

दरअसल सचिन एक बल्लेबाज नही अपितु एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। और अपनी इसी इच्छा के खातिर सचिन मुबंई से चेन्नई एमआरएफ पेस एकेडमी में जा पहुंचे। मगर वहां पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उनकी इस चाहत को खरिज कर दिया और उन्हें कहा कि तुम अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान क्यों नही दे रहे हो। और इसी दिन से सचिन के क्रिकेट के भगवान बनने की शुरूआत हुई जिसे आगे चलकर दुनिया ने मास्टर ब्लास्टर का नाम दिया।

सचिन के 13 माइल स्टोन

  •  मात्र 12 साल की उम्र में अंडर 17 हैरिस शील्ड में अपनी स्कूल की तरफ से मैच खेलते हुए शानदार शतक लगाया।
  •  जब सचिन 14 साल के हुए तो उन्होंने विनोद काबंली के साथ 664 रनों की पारी खेली । जो उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड था।
  • आपको बता दें कि इन दिनों सचिन ने बिना आउट हुए ही 207, 329 और 346 रनों की पारियां खेली।
  • 15 साल की उम्र में बंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया।
  • 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में मैच खेला। और 1989 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का आगाज किया।
  • सचिन ने मात्र 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला शतक लगाया और इंग्लैंड के खिलाफ 1990 का ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को हारने से बचा लिया।

    बचपन से शुरू हुई थी Sachin Tendulkar के स्टार बनने कहानी, जानिए पूरा सच Birthday स्पेशल में
    sachin tendulkar after scores first century against england
  • सचिन साल 2000 में ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिसने सबसे पहले 50 शतक बनाए ।
  • 2003 के विश्व कप में कुल 673 रन बनाए जो कि विश्व कप इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
  • सचिन ने साल 2008 में क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पिछे छोडा।
  • सचिन ने साल 2009 में अपने 14000 टेस्ट रन, 30000 इटरनेशनल रन और 90 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक पूरे कर लिए थे।
  • सचिन जब 36 साल के हुए तो उन्होंने वो कर दिखाया जो इससे पहले क्रिकेट में किसे ने नहीं कर दिखाया यानी वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने पहला दोहरा शतक बनाया ।
  • दिसंबर 2012 में सचिन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इसके साथ ही उन्होंने अपने 100 इंटरनेशनल शतकों का अदभुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।
  • नवंबर 2013 में सचिन ने अपने घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम में अपने करियर का 200वां टेस्ट खेलकर क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया।

    बचपन से शुरू हुई थी Sachin Tendulkar के स्टार बनने कहानी, जानिए पूरा सच Birthday स्पेशल में
    Sachin Tendulkar after winning world cup 2011

जाने अंजाने फैक्ट्स

  •  सचिन को बचपन में उनके दोस्त मेकेनरो नाम से पुकारते थे। क्योंकि सचिन अपने लंबे बालों में बैंड लगाकर अमेरिकी टेनिस खिलाडी जॉन मैकेनरों की तरह दिखना चाहते थे।
  • सचिन पहले ऐसे बल्लेबाज रहे जिनको थर्ड अंपायर ने रन आउट दिया। और यह सब हुआ 1992 के इरबन टेस्ट में।
  • सचिन ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर कभी भी टेस्ट शतक नहीं लगाया।
  • आपको बता दें कि सचिन 2003 में आई फिल्म स्टंप्ड में भी देखे गए।
  • सर डॉन बै्रडमैन के 29 शतकों की बराबरी करने पर सचिन को फरारी 360 मोडेना तोहफे के रूप में मिली थी। जिसकी चाबी उन्हें एफ 1 चैंपियन माइकल शूमाकर ने दी थी। बाद मेंं इसकी ड्यूटी फिएट इंडिया ने चुकाई थी।

Share this story