Samachar Nama
×

On This Day: वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास, एक दिन में जीते थे दो World Cup

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आज यानि तीन अप्रैल का दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बड़ा ऐतिहासिक है।दरअसल आज से पांच साल पहले वेस्टइंडीज ने एक दिन में दो विश्व कप जीते थे। साल 2016 में तीन अप्रैल को वेस्टइंडीज ने पहला विश्व कप दिन और दूसरा रात में जीता था। IPL 2021 से ठीक पहले Delhi
On This Day:  वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास,  एक दिन में जीते थे दो World Cup

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आज यानि तीन अप्रैल का दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बड़ा ऐतिहासिक है।दरअसल आज से पांच साल पहले वेस्टइंडीज ने एक दिन में दो विश्व कप जीते थे। साल 2016 में तीन अप्रैल को वेस्टइंडीज ने पहला विश्व कप दिन और दूसरा रात में जीता था।

IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम

On This Day:  वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास,  एक दिन में जीते थे दो World Cup वेस्टंडीज के लिए साल 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहले महिला टीम और फिर पुरुष टीम ने टी 20 विश्व कप जीता था। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर पहली बार टी 20 विश्व कप जीता था जबकि पुरुष टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर दूसरी बार खिताब जीता था। 2016 में टी 20 विश्व कप अपने नाम करने के लिए पुरुष कैरबियाई टीम के सामने 156 रनों का लक्ष्य था।

On This Day:  वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास,  एक दिन में जीते थे दो World Cup
इमेज -क्रेडिट आईसीसी

IPL 2021 के आयोजन पर मंडराया खतरा, इस स्टेडियम के आठ सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव

आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और हाथ में सिर्फ चार विकेट बचे थे।क्रीज पर ब्रेथवेट और मार्लोन सैमुअल्स थे जबकि आखिरी ओवर करने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आए थे। यहां ओवर की शुरुआती चार गेंद पर ही ब्रेथवट ने लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेथवेट ने नाबाद 34 और सैमुअल्स ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी।

Babar Azam ने वनडे जड़ा 13वां शतक, विराट कोहली और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे
On This Day:  वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास,  एक दिन में जीते थे दो World Cup इससे पहले ईडन गार्डन में ही कैरेबियाई महिला टीम ने एक तरफा मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान मेग लेनिंग और इलिस विलेनी दोनों के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही है । टीम के लिए के लिए कप्तान स्टेफनी टेलर ने 59 और हेलो मैथ्यूज ने 66 रन की पारी खेलकर 120 की साझेदारी की । वेस्टइंडीज ने यह मैच 8 विकेट और तीन गेंद शेष रहते अपने नाम किया था। On This Day:  वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास,  एक दिन में जीते थे दो World Cup

Share this story