Samachar Nama
×

आज के दिन ही हुआ था हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री Mala Sinha का, जानिए !

आज के दिन ही हुआ था हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री Mala Sinha का, जानिए !

अभिनेत्री माला सिन्हा का जन्म 11 नवंबर 1936 को हुआ था । बता दें कि, वे नेपाली-भारतीय हैं तथा उन्होने हिन्दी के अलावा बंगला और नेपाली फिल्मों में भी काम किया है । बताया जाता है कि अभिनेत्री माला सिन्हा को बचपन से ही गायिकी और अभिनय का शौक था । इन्होंन अपने करियर की शुरूआत साल 1950 में की थी और इनके करियर का अंत 1994 में हो गया था ।

आपको बता दें कि, माला सिन्हा की गिनती भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में की जाती है, जिन्होंने फिल्मों में लंबा सफर तय किया और अपनी अलग पहचान बनाई । इन्होंने अपने करियर की शुरूआत हिंदी फिल्म बादशाह से की थी । जब माला सिन्हा हिंदी फिल्मों में काम करने मुंबई आईं, तो लोगों ने कहा था कि यह नेपाली नाक-नक्श वाली लड़की हिंदी फिल्मों में नहीं चलेगी ? मगर उनकी सफलता देखकर बुरा कहने वालों का मुंह बंद हो गया ।

11 नवंबर, 1936 को जन्मी माला सिन्हा के पिता बंगाली और मां नेपाली थी और उनका बचपन का नाम “आल्डा” था, स्कूल में बच्चे उन्हें “डालडा” कहकर चिढ़ाते थे जिसके कारण उनकी मां ने उनका नाम बदलकर “माला” रख दिया । माला सिन्हा ने ऑल इंडिया रेडियो के कोलकाता केंद्र से गायिका के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया था । जिसके बाद उन्होंने बंगाली फिल्म “जय वैष्णो देवी” में बतौर बाल कलाकार काम किया । बता दें कि साल 1957 में आई फिल्म ''प्यासा'' ने माला सिन्हा को रातों—रात स्टार बना दिया । 60 के दशक में तो उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. जैसे कि, प्यासा, फिर सुबह होगी, उजाला, धर्मपुत्र, अनपढ़, आंखें, गीत, गुमराह, गहरा दाग, जहांआरा, अपने हुए पराये, संजोग, नीला आकाश, नई रोशनी, मेरे हुजूर, देवर भाभी, हरियाली और रास्ता, हिमालय की गोद में, धूल का फूल, कर्मयोगी और जिंदगी आदि ।

Share this story