आपका नंबर हो सकता है बंद अगर नहीं किया मिनिमम रिचार्ज, जानिए क्या है पूरी खबर
जयपुर। बता दें की सेल्युलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर राजन मैथ्यु की एक रिपोर्ट के अनुसार उनका कहना है कि कुछ महीने में लगभग 2.5 करोड़ से 3 करोड़ तक सिम कार्ड नंबर बंद हो सकते हैं । दरअसल उनका मानना है की एयरटेल, जिओ, आइडिया और वोडफोन अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए -नए ऑफर चलाते रहते हैं। 
बता दें की अनिलिमटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा और फ्री s.m.s. की सेवा दी जाती हैं। और इससे कोई भी यूजर्स संतुष्ट हो जात है । और इसी वजह से यूजर्स दूसरी सिम को रिचार्ज कराने से परहेज करते हैं। और वह सिम कार्ड यूज नहीं आते इसी कारण टेलिकॉम कंपनियों ने जो नंबर्स यूज नहीं किए जाते उन्हें बंद करने का फैसला लिया है।

जियो एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने यह बड़ा फैसला किया है कि अगर यूजर्स 30 दिन तक कोई भी रिचार्ज नहीं कराते हैं तो उस नंबर पर आउटगोइंग कॉल बंद कर दी जाएगी और 45 दिन के बाद इनकमिंग भी बंद कर दी जाएगी।

बता दें की आपको आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सेवा जारी रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा। इन रिचार्जेस मैं आपको 35 , 65 और 95 का मिनिमम रिचार्ज करवाना पड़ेगा। बता दें की ऑडियो में आपको कम से कम 49 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा। साथ ही जिससे आप अपनी आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स बंद होने से रोक सकेंगे।इसलिए अगर आपके पास भी कोई ऐसी सिम है जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं तो उसका उपयोग करना शुरु कर दीजिए । यानि मिनिमम रिचार्ज उस का करवा लीजिए ।


