Samachar Nama
×

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

आज के वक्त में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहा हर कोई अपने टेलेंट को लोगो तक पंहुचा सकता है । वही यूट्यूब से लोगो की जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव भी आया है । कई क्रिएटर्स को यूट्यूब के अलावा भी कई जगह काम करना मौका मिल चुका है । आज हमको

आज के वक्त में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहा हर कोई अपने टेलेंट को लोगो तक पंहुचा सकता है । वही यूट्यूब से लोगो की जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव भी आया है । कई क्रिएटर्स को यूट्यूब के अलावा भी कई जगह काम करना मौका मिल चुका है । आज हमको उन भारतीय यूट्यूब के बारे में बताने जा रहे है जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके है । 

शर्ली सेतिया 

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

शर्ली सेतिया यूट्यूब की दुनिया का काफी चर्चित चेहर है । वही शर्ली सेतिया ने  बॉलीवुड की तरफ अपने  रुख किया। शर्ली फिल्म निकम्मा में नज़र आई थी । हालाँकि उन्हें कुछ खास कामयाबी फ़िल्मो में नहीं मिली । 

हर्ष बेनीवाल 

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

हर्ष बेनीवाल  यूट्यूब की दुनिया का क बड़ा नाम है। हर्ष की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है। हर्ष फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’  और वेब सीरिज़  ‘हूज योअर डैडी?’ में नज़र आ चुके है । 

अजय नागर 

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

अजय नागर या कहे कैरी मिनाटी अपने वीडियो के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है । कैरी मिनाटी अब अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मई डे’ में नज़र आने वाले है । इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है । 

साहिल खट्टर  

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

साहिल खट्टर यूट्यूब पर एक जाना माना नाम है। साहिल फिल्म 83 में नज़र आने वाले है। वही साहिल कई शोज होस्ट कर चुके है। 

प्राजक्ता कोली  

Youtube के बड़े एक्टिंग की दुनिया में रख चुके है कदम

प्राजक्ता कोली  का नाम यूट्यूब स्टार है । प्राजक्ता कोली जल्द ही वरुण कियारा अडवाणी के साथ फिल्म जुग जुग जियो में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली है। उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है। 

 

Share this story