Samachar Nama
×

हिमाचल प्रदेश : बिलासपुर गोलीकांड को लेकर जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

मंडी, 16 मार्च (आईएएनएस)। होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर हिमाचल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब होने की बात कही।

मंडी, 16 मार्च (आईएएनएस)। होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर हिमाचल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब होने की बात कही।

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। सुक्खू सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गंभीर ही नहीं है। जिसके कारण बिलासपुर में गोलीकांड जैसी घटना सामने आई है। यह पहली बार नहीं है, जब बिलासपुर में इस तरीके से दिन दहाड़े गोलियां चलाई गई हो। इसके पहले भी इसी तरीके की घटना हुई, जिसमें पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर पुलिस द्वारा समय रहते सख्त कार्रवाई की गई होती, तो गोलीबारी की घटनाएं सामने नहीं आती और प्रदेश में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगती। इस मामले में सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे, जिससे प्रदेश में अपराधिक तत्वों पर लगाम लग सके। इस मामले की गंभीरता से जांच हो और इस प्रकरण में दोषी समस्त अपराधियों पर कानून के तहत कार्रवाई हो।"

मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, "इस घटना के पीछे के कारण और इसके साजिश की पूरी कहानी सामने आनी चाहिए। अपराधियों पर सख्त सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे फिर कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। प्रदेश में पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है। सीआईडी का काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करना है, जिससे किसी प्रकार की आपराधिक साजिश, अनहोनी का पता चल सके और पुलिस उस पर समय रहते कार्रवाई करके उसे काबू कर सके।"

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "देवभूमि हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जी के घर में हुई गोलीबारी की घटना चिंताजनक है। राज्य सरकार पूर्व विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Share this story

Tags