Samachar Nama
×

भाजपा विकास के एजेंडे पर काम करती है, इसलिए जनता हमारी सरकार लाती है : कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 में आयोजित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट बताया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग वाले राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के एजेंडे पर काम करती है। इसीलिए, जनता हमारी सरकार बनाती है।

भाजपा विकास के एजेंडे पर काम करती है, इसलिए जनता हमारी सरकार लाती है : कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 में आयोजित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट बताया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग वाले राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के एजेंडे पर काम करती है। इसीलिए, जनता हमारी सरकार बनाती है।

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि राहुल गांधी का हर बयान अपने आप में काफी अलग सा होता है। वह कभी अपनी हार की जिम्मेदारी नहीं लेते। कभी पूरे भारत में शासन करने वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, आज संसद में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती है।

यह स्पष्ट रूप से पार्टी की विचारधारा और कार्यप्रणाली में खामियों को दर्शाता है। राहुल गांधी चुनाव के वक्त देश में नहीं रहते हैं और जब विदेश में होते हैं तो देश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे होते हैं। कांग्रेस अगर लगातार चुनाव हार रही है तो वह अपनी कमियों की वजह से हार रही है। भाजपा विकास के एजेंडे को लेकर चलती है, लोग वोट करते हैं और सरकार बनती है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आर्टिकल की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था। अपने आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताया है कि कैसे यह साज़िश स्टेप बाइ स्पेट रची गई। चुनाव आयोग की नियुक्ति करने वाले पैनल पर कब्जा किया गया। वोटर लिस्ट में फर्ज़ी मतदाता जोड़े गए। मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ाकर दिखाए। जहां बीजेपी को जीत दिलाना था, वहां टारगेट करके फर्जी वोटिंग कराई गई। सबूतों को छुपा दिया गया। ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों थी। लेकिन, चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है। जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है। महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर वहां भी, जहां-जहां बीजेपी हार रही होगी। मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

Share this story

Tags