चारधाम यात्रा में बड़ा हादसा! केदारनाथ में भूस्खलन से मची अफरा-तफरी, दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम में फिर हादसा हुआ है। केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा जंगल चट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास हुआ, जहां 15 जून को मलबा गिरने के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस सीजन में इससे पहले केदारनाथ धाम यात्रा में दो बार हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिसमें से एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी।
📍श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग अपडेट
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) June 18, 2025
आज सुबह 11:20 बजे जंगलचट्टी के पास ऊपर पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने से कुछ यात्री व डंडी/कंडी वाले उसकी चपेट में आ गए।
➡️ स्थानीय पुलिस और DDRF टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायलों का रेस्क्यू किया। pic.twitter.com/m98HAudmQb
भागने की कोशिश में खाई में गिरे श्रद्धालु
सेक्टर मजिस्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सामान्य आवाजाही थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जंगल चट्टी के पोल नंबर 153 के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। पत्थरों से बचने की कोशिश में 5 श्रद्धालु खाई में गिर गए। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी गधेरे के पास आज सुबह 11:20 बजे पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरने से हादसा हुआ। पुलिस और डीडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला। तीन लोगों को चोटें आईं, जिनमें एक महिला को हल्की और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें गौरीकुंड रेफर किया गया। दो… pic.twitter.com/3SoyZx8ahV
— bhUpi Panwar (@askbhupi) June 18, 2025
डीडीआरएफ की टीम ने घायलों को बचाया
आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। डीडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे श्रद्धालुओं को बचाया। इसके बाद दोनों मृतकों के शवों और एक घायल व्यक्ति को कंडी के रास्ते गौरीकुंड भेजा गया। दो अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया है।