Samachar Nama
×

Aligarh सब्‍जियों के राजा ने किसानों को किया बदहाल, औंधे मुंह गिरा दाम 

KK
 
उत्तर प्रदेश न्यूज़  डेस्क !!! इस बात को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो कि जो ये नहीं जानता है कि, आलू सब्जियों को राजा होता है मगर सब्जी का राजा आलू इन दिनों किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है । मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, पिछले साल किसानों को आलू का भाव अच्छा मिला था । आलू सेव के भाव बिका था मगर अब आलू किसानों को मायूस कर रहा है । आलू के घटते दमों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, सोमवार को कस्बा के बाजार में ट्रैक्टर-ट्राली में आलू के पैकिट लदे खड़े थे । यहां युवकाें द्वारा आवाज लगाकर 200 रुपये किलो आलू बेचा जा रहा था । आलू सस्ता मिलने पर लोग भी खरीददारी कर रहे थे। जहां आम लोग आलू सस्ता होने से खुश हैं तो वही किसान इसके गिरे हुए भाव के कारण काफी मायुस लग रहे हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्योंकि अभी भी कोल्ड स्टोर में काफी आलू जमा है। खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि, ऐसे में भाव न मिलने पर किसानों को घाटा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा कमजोर होगी । क्योंकि कोल्ड स्टोर में ही भाड़ा 135 रुपये प्रति पैकिट है, बोरे की कीमत, लाने-लेजाने का भाड़ा व पल्लेदारी अलग से देनी पड़ती हैं  ।

Share this story

Tags