Samachar Nama
×

उत्तराखंड : गुल्डी ग्राम में 50 से अधिक परिवारों की लाइफ लाइन बनी 'सोलर पंपिंग पेयजल योजना'

टिहरी गढ़वाल, 18 जून (आईएएनएस)। जल संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर 'जल जीवन मिशन कार्यक्रम' के अंतर्गत निर्मित जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के विकासखंड चंबा के गुल्डी गांव की 'सोलर पंपिंग पेयजल योजना' लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। यह पेयजल योजना गुल्डी गांव के लगभग 55 परिवारों की लाइफलाइन बनकर सामने आई है।
उत्तराखंड : गुल्डी ग्राम में 50 से अधिक परिवारों की लाइफ लाइन बनी 'सोलर पंपिंग पेयजल योजना'

टिहरी गढ़वाल, 18 जून (आईएएनएस)। जल संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर 'जल जीवन मिशन कार्यक्रम' के अंतर्गत निर्मित जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के विकासखंड चंबा के गुल्डी गांव की 'सोलर पंपिंग पेयजल योजना' लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। यह पेयजल योजना गुल्डी गांव के लगभग 55 परिवारों की लाइफलाइन बनकर सामने आई है।

केंद्र सरकार द्वारा हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अति महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन योजना‘ की शुरुआत की गई है। योजना के तहत गांवों में प्रत्येक परिवारों को व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराना है। इसी के तहत टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देश में गुल्डी गांव में 44 लाख की लागत से सोलर पंपिंग पेयजल योजना के तहत पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है।

अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चम्बा के.एन. सेमवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "गुल्डी में ग्रेविटी का स्रोत उपलब्ध न होने के कारण सोलर पंपिंग योजना बनाई गई। इसके तहत गुल्डी गांव के ऊपर एक टैंक बनाया गया है तथा गांव के नीचे जल स्रोत से पानी टेप करके पंपिंग के माध्यम से पानी के टैंक तक पहुंचाया जाता है। पेयजल टैंक की जलाशय क्षमता 30 हजार किलोलीटर है। इससे तकरीबन 50 से 55 परिवारों को पेयजल आपूर्ति हो रही है।" उन्होंने बताया कि पंपिंग स्टेशन का रख-रखाव एवं संचालन ग्राम पंचायत गुल्डी द्वारा किया जा रहा है।

वही, ग्राम प्रधान गुल्डी परमजीत सिंह सजवान ने बताया, "हमारे यहां पहले पीने का पानी चंबा पंपिंग से आता था, जो 2-3 दिन में गांव पहुंचता था, पेयजल निगम चम्बा द्वारा वर्ष 2022-23 में सोलर पंपिंग योजना से हमारे यहां स्टोरेज टैंक और वाटर सप्लाई टैंक का निर्माण किया गया है। इस योजना के बनने से अब गुल्डी गांव के लोगों को पानी की किल्लत नहीं हो रही है।"

उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए इस योजना को ग्रामवासियों के लिए बहुत ही लाभदायक बताया।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

Share this story

Tags