
बुधवार दोपहर घर से ट्यूबवेल पर गई महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। देर शाम परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे और खून से लथपथ शव देखा तो सनसनी फैल गई। सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस और परिजन अभी हत्या के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। थाना क्षेत्र के चिलका पुरवा सुहेल गांव निवासी लल्लू प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी रानी देवी निषाद (60) बुधवार दोपहर ट्यूबवेल पर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। इसके बाद शाम तक वह घर नहीं लौटी। जब वह उसे तलाशने ट्यूबवेल पर पहुंचे तो छप्पर में खून से लथपथ शव पड़ा था। सूचना मिलते ही चंद मिनटों में ही ग्रामीण एकत्र हो गए। सीओ यामीन अहमद और एसएचओ दुर्ग विजय सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की।
सिर में गहरी चोट लगने से महिला का काफी खून बह रहा था। पुलिस का मानना है कि धारदार हथियार और भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है। पति लल्लू निषाद और बेटे का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में किस पर शक करें। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। महिला का परिवार खेती-किसानी कर गुजारा करता है। उसके पांच बेटे और एक बेटी है। इनमें से तीन बेटों की शादी हो चुकी है। सुहैल निवासी लल्लू के पास उपजाऊ जमीन है। हमलावर से मारपीट घटना स्थल पर छत के दरवाजे पर महिला की चप्पलें पड़ी मिलीं। कुछ चूड़ियां टूटी मिलीं। इससे लगता है कि महिला ने हमलावर को पहचान लिया था और विरोध भी किया था। सिर पर हमले से पहले हमलावर से उसकी हाथापाई भी हुई थी। शरीर पर तीन जगह हमले के निशान हैं। सिर पर गहरा घाव लगने से मौत प्रतीत हो रही है। इस मामले में ग्रामीणों में चर्चा रही कि पारिवारिक मामले को लेकर रानी निषाद की हत्या की गई है। यह हत्या भी उसके किसी परिचित ने ही की थी।