सारण जिले में वोटर वेरिफिकेशन अभियान तेज, एकमा में जिलाधिकारी अमन समीर ने खुद संभाली कमान
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। सारण जिले में इस अभियान की कमान खुद जिलाधिकारी अमन समीर ने संभाल ली है। एकमा प्रखंड से एक चटपटा और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें डीएम खुद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) टीम के साथ गांव-गांव जाकर वोटर वेरिफिकेशन का जायजा लेते दिख रहे हैं।
चुटकियों में होगा वोटर वेरिफिकेशन!
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो, और फर्जी या मृत व्यक्तियों के नामों को हटाया जाए। अमन समीर के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ रही है। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे घर बैठे भी वोटर आईडी में सुधार, नया पंजीकरण या स्थानांतरण जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एकमा प्रखंड से वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिलाधिकारी खुद बीएलओ टीम के साथ सामान्य घरों में दस्तक दे रहे हैं, लोगों से बात कर रहे हैं, वोटर स्लिप चेक कर रहे हैं और फॉर्म भरने में मदद भी कर रहे हैं। इस अनोखे अंदाज में काम करने से स्थानीय जनता में डीएम को लेकर सकारात्मक माहौल बना है और लोग अपने मतदाता पहचान से जुड़ी प्रक्रिया को लेकर ज्यादा सजग हो रहे हैं।
बीएलओ टीम को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बीएलओ टीमों को निर्देश दिए कि:
-
हर घर तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
-
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर युवा को वोटर लिस्ट में शामिल करें।
-
नाम, पता, लिंग या अन्य जानकारियों में त्रुटि होने पर तुरंत सुधार की प्रक्रिया अपनाएं।
-
दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
क्या बोले जिलाधिकारी?
डीएम अमन समीर ने कहा:
"लोकतंत्र की ताकत मजबूत मतदाता सूची में निहित है। यदि वोटर लिस्ट सही नहीं होगी तो चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगेगा। इसीलिए हम टीम के साथ फील्ड में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर पात्र मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।"
वोटर हेल्पलाइन और ऐप से भी मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल से Voter Helpline ऐप के ज़रिए भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं। साथ ही वोटर पोर्टल (www.nvsp.in) पर जाकर नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन की प्रक्रिया भी बहुत सरल हो गई है।

