पीलीभीत में सपा कार्यालय खाली कराने पर हंगामा-धक्कामुक्की, जिलाध्यक्ष समेत 15 पदाधिकारी हिरासत में

पीलीभीत में नगर पालिका ईओ के आवास पर चल रहे समाजवादी पार्टी (सपा) जिला कार्यालय को खाली कराने की प्रक्रिया बुधवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, ईओ संजीव कुमार व अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सपा कार्यालय के बगल में स्थित दूसरे कमरे का ताला तोड़ा गया। सूचना मिलते ही सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा समेत कई नेता व कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। कार्रवाई को लेकर सपा जिला अध्यक्ष की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष को धक्का देकर भगा दिया। इस दौरान हंगामा भी हुआ। इसके बाद सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा समेत 15 पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया। नगर निगम ने भवन को कब्जे में लेकर उसमें ताला जड़ दिया। 2006 में सपा कार्यालय के लिए आवंटित हुआ था भवन नगर पालिका ईओ का आवास शहर के नकटादाना चौराहा पर है। वर्ष 2006 में इस आवासीय भवन को नगर पालिका ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के लिए आवंटित किया था। बताया जा रहा है कि आवंटन की अवधि वर्ष 2020 में समाप्त हो गई, लेकिन तब भी कार्यालय चलता रहा। एक माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने कार्यालय खाली कराने की कवायद शुरू की थी।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने 10 जून को एसपी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्यालय खाली कराने को कहा था। ईओ ने एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था। इस संबंध में पिछले मंगलवार को एसपी कार्यालय खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन एसपी पदाधिकारियों की मांग पर प्रशासन ने छह दिन का समय दिया था।