शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सचिवालय कर्मचारी के भाई समेत दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुजैनी के पिपौरी गांव निवासी सीएसए कर्मचारी सुरेश दिवाकर के बेटे राहुल दिवाकर (30) ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सचिवालय में कार्यरत बड़े भाई धीरज ने बताया कि गुजैनी में उनके दो मकान हैं। मंगलवार सुबह जब वह कार्यालय जाने से पहले निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब गुजरांवाला पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो राहुल का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। परिवार आत्महत्या का कारण नहीं बता सका।