दिल्ली में दर्दनाक हादसा, जहरीले धुएं से भाई-बहन और बाप की मौत; मां की हालत नाजुक

सहारनपुर जिले के कोतवाली बेहट क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि मृतक महिला की 10 महीने की बेटी भी उसके साथ थी, जिसे एक भी खरोंच नहीं आई।
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव निवासी मुस्तफा (40), उसकी बहन फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुसैला गांव निवासी अफजाल की पत्नी शाइस्ता (35) और शाइस्ता की 10 माह की बेटी हमना को साथ लेकर बाइक से कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ गांव में किसी दरोगा से दवा लेने आए थे।
दोपहर करीब 1:45 बजे वह घर लौट रहा था, तभी गांव की सड़क से हाईवे पर पहुंचते ही किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मुस्तफा और उसकी बहन शाइस्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक शाइस्ता की बेटी हम्ना दुर्घटना में सुरक्षित बच गई। उसे एक भी खरोंच नहीं आयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक भाई-बहन के शवों को बेहट सीएचसी पहुंचाया। पुलिस हम्ना को थाने ले गई। मृतक मुस्तफा की पहचान उसके मोबाइल फोन से हुई, जिसके बाद उसके परिवार को दुर्घटना की सूचना दी गई। परिवार के लोग अभी तक बेहट नहीं पहुंचे हैं।