
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर लोगों की कश्मीर यात्रा पर देखने को मिला है। दुखद घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से 2000 से ज्यादा लोगों ने कश्मीर की यात्रा रद्द कर दी है। 1500 से ज्यादा लोगों ने ट्रेनों के टिकट कैंसिल कराए हैं, वहीं 450 लोगों ने टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी संचालकों से बुकिंग होल्ड करने के लिए कहा है।
इससे पर्यटन का लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है। अप्रैल के अंतिम व मई के पहले सप्ताह में तमाम लोग अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करने का प्लान बना चुके थे। किसी ने सोनगर्म, गुलमर्ग व श्रीनगर की बुकिंग कराई थी तो कोई परिवार के साथ पहलगाम के मिनी स्वीट्जरलैंड जाना चाहता था। मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने सबके दिल दहला दिए। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी संचालकों से लोग कह रहे हैं कि अब वह जून में गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्लानिंग करेंगे। साथ ही कश्मीर नहीं, अब लेह-लद्दाख जाएंगे।
रेलवे के टिकट काउंटर व आईआरसीटीसी के आंकड़ों के अनुसार जिले से 1579 लोगों के टिकट रद्द हुए हैं। यह टिकट करीब साढ़े आठ लाख रुपये के हैं, जिन पर रेलवे व आईआरसीटीसी ने रिफंड दिया है। मुरादाबाद से हकर जम्मू-कश्मीर जाने वाली सियालदह, हिमगिरि, अमरनाथ, मोर ध्वज, लोहित एक्सप्रेस आदि में बुकिंग कैंसिल हुई है। हमसफर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस व अर्चना एक्सप्रेस में भी बुकिंग निरस्त होने की आशंका है।
मुरादाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला आतंकियों की कायरता है। सरकार इसे लेकर पूरी तरह सजग है। आतंकियों व उनके आकाओं पर ऐसी कार्रवाई होगी कि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले आतंकी 100 बार सोचेंगे। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहीं। सिविल लाइंस स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पहली बार आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया।
पार्टी की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। विश्वास है कि सरकार उन आतंकियों को चुन-चुन कर सजा देगी, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो भी संगठन, संस्थाएं घटना के पीछे हैं, उन्हें सरकार चिह्नित कर रही है।
प्रधानमंत्री विदेश दौरा छोड़ कर वापस आ गए हैं। गृह मंत्री भी कश्मीर पहुंचे हैं। हमारी सुरक्षा एजेंसियां सजग हैं। निश्चित रूप से सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो नजीर बनेगी। यह घटना सभ्य समाज पर कलंक है।