"पूरा कारखाना आग का गोला बन गया, उम्मीद नहीं थी कि जान बच पाएगी" चश्मदीद मजदूर अवधूत ने बताया भयावह मंजर

किनारी बाजार स्थित चांदी गलाने के कारखाने में हुए गैस लीक और धमाके के बाद आगजनी की घटना ने सभी को दहला दिया। हादसे में झुलसे मजदूर अवधूत ने अस्पताल में इलाज के दौरान वह भयावह मंजर बयां किया, जिसे सुनकर रूह कांप उठे।
अवधूत ने बताया, "मैं भट्ठी के पास दो साथियों के साथ काम कर रहा था। मालिक समेत तीन लोग वहीं पास में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। किसी काम से मैं भट्ठी से उठकर सीढ़ियों की तरफ बढ़ा ही था कि तभी अचानक गैस लीक हो गई। देखते ही देखते पूरा कारखाना आग के गोले में तब्दील हो गया।"
उसने कहा, "एक पल को तो लगा कि अब शायद जान नहीं बचेगी। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। जो जहां था, वहीं से भागने की कोशिश करने लगा। कुछ लोग आग में झुलस गए, कुछ घायल होकर गिर पड़े।"
हादसे के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही गैस सिलेंडर की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की भी बात सामने आ रही है।