
उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड स्कूल) में शिक्षकों के तबादले के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए शिक्षक 10 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके तहत प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक से लेकर प्रवक्ता, सहायक अध्यापक व सहायक अध्यापक (संबद्ध प्राथमिक विभाग) तक शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। तबादला आदेश भी ऑनलाइन जारी होगा अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन तबादले के तहत शिक्षक 10 जून दोपहर 12 बजे से 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। तबादले के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही तय समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तबादला आदेश भी ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। यहां कर सकते हैं संपर्क
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी असुविधा की स्थिति में शिक्षक विभाग के ई-मेल aidedtransfer.up@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 8181063731, 9140719821, 9369470010 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे संपर्क किया जा सकता है।