होली और जुमे को देखते हुए खास सतर्कता, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी अधिकारियों मौजूदगी

होली के त्यौहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है। होलिका दहन 13 मार्च को है जबकि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। इस बार होली शुक्रवार की प्रार्थना के दिन पड़ रही है। ऐसे में प्रशासन किसी भी दंगे या झगड़े को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अमित वर्मा ने होली और जुमे की नमाज को लेकर बयान जारी किया है।
मुसलमानों से अपील की गई है कि
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने एक बयान में कहा कि होली का त्यौहार शुरू हो चुका है और इसकी तैयारियों पर पुलिस द्वारा विशेष आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इस बार शुक्रवार भी उसी दिन (होली के दिन) पड़ रहा है। ऐसे में सभी से अपील करते हुए समय में बदलाव किया गया है। सामान्यतः होली दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक समाप्त हो जाती है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज का समय बढ़ाने को कहा गया है, ताकि कोई विवाद न हो। कई लोगों ने इसे स्वीकार भी किया है। मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने भी अपील की है कि लोग जुमे की नमाज दोपहर एक बजे के बाद अदा करें।
राजधानी पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी
इस दिन पूरे लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की जाएगी, शांति बैठक भी की जा रही है, अभी तक कोई विवाद सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। यदि ऐसी कोई घटना घटित होती है तो सावधानी बरती जाए तथा होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि होली के दिन राजधानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।