सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद जगदीप को भेजा गया जेल, तीन साल पहले साले की हत्या की भी थी कोशिश

आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा के विजय खेड़ा गांव में सास-ससुर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद जगदीप को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि जगदीप का हिंसक स्वभाव कोई नया मामला नहीं है। तीन साल पहले वह तलवार लेकर अपने साले रोहन की हत्या के इरादे से पहुंचा था, लेकिन उस वक्त परिजनों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया था।
तीन साल पुरानी रंजिश में था हिंसा का बीज
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जगदीप और उसके ससुराल पक्ष के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। तीन साल पहले भी तलवार लेकर वह अपने साले रोहन को मारने पहुंचा था, लेकिन उस वक्त परिवार के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला रफा-दफा करवा दिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था, लेकिन जगदीप की नाराजगी और आक्रोश दबा नहीं, जो अब दो हत्याओं के रूप में सामने आया।
हत्या की वजह: आपसी विवाद और मानसिक तनाव
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जगदीप अपनी ससुराल वालों से लगातार तनाव में था। आए दिन के झगड़े, आपसी कहासुनी और पुरानी रंजिश ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था। बुधवार को हुए विवाद के बाद उसने सास-ससुर की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया, और अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
परिजनों में आक्रोश और शोक
घटना के बाद परिजनों में गहरा आक्रोश और दुख है। गांव में भी इस दोहरी हत्या से सनसनी का माहौल है। परिजनों का कहना है कि अगर तीन साल पहले हुई घटना पर सख्त कार्रवाई होती, तो शायद आज यह दर्दनाक हादसा न होता।
पुलिस का बयान
आलमबाग थाना प्रभारी ने बताया कि, "आरोपी जगदीप के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। तीन साल पुराने मामले की भी दोबारा जांच करवाई जाएगी। यदि उसमें भी कोई आपराधिक साजिश सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।”