शुभम की हत्या से कानपुर में उबाल, सड़कों पर प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में श्यामनगर निवासी शुभम द्विवेदी समेत 26 पर्यटकों की मौत से पूरा शहर सदमे में है। बुधवार को पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन हुए, लोगों की आंखों में गुस्सा और आंसू थे। आतंकवादियों की क्रूरता के विरोध में कई स्थानों पर मोमबत्ती मार्च और मौन जुलूस निकाले गए। बैठक आयोजित कर सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बुधवार को पूरे दिन सड़कों पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगते रहे।
मोमबत्ती जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर माहेश्वरी समाज ने रोष जताया। इस घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए नयागंज चौराहे से घंटाघर भारत माता चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। आतंकवादियों को पकड़कर सजा देने की मांग की गई। यहां राकेश मूंदड़ा, नवीन मोहता, रोहित शारदा, गिरधर, मनीष, पार्षद विकास जयसवाल, सुरेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
पाकिस्तान का पुतला दहन
मोतीझील में भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अरुण शर्मा, हरि आनंद, जया शुक्ला, बी.के. यहां विश्वकर्मा, कमल तिवारी, अजय भदौरिया, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में गुजैनी से कैंडल मार्च निकाला गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताया है. वहीं, कानपुर दक्षिण कांग्रेस पदाधिकारियों ने बारा के शास्त्री चौक से कैंडल मार्च निकाला। संजीव मिश्र, दीपक त्रिवेदी बल्ली, प्रभात मिश्र, सज्जन तिवारी, गौरव दुबे आदि मौजूद रहे।