लखनऊ में कोरोना के फिर बढ़े कदम: छह माह की बच्ची समेत सात नए संक्रमित, कुल मामलों की संख्या 50 पहुंची

राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। बृहस्पतिवार को छह माह की मासूम बच्ची समेत सात नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में अब तक कुल 50 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 23 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 27 एक्टिव केस अब भी इलाज व निगरानी में हैं।
सबसे कम उम्र की संक्रमित बच्ची
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने जानकारी दी कि विक्रम नगर की छह माह की बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो अब तक राजधानी में पाए गए संक्रमितों में सबसे कम उम्र की मरीज है। बच्ची में हल्के लक्षण हैं और डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है।
12 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित
इसी तरह रहीमाबाद क्षेत्र की 12 साल की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। अधिकारियों ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के भी नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।
संक्रमितों की सूची
गुरुवार को मिले सात संक्रमितों में
-
5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
-
प्रेम नगर, चिनहट की 45 वर्षीय महिला
-
गोमतीनगर की 49 वर्षीय महिला
-
कैसरबाग का 26 वर्षीय युवक
-
चौक क्षेत्र से 48 और 29 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
सभी मरीजों में हैं हल्के लक्षण
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि
“सभी नए मरीजों में संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के हैं। किसी को गंभीर स्थिति में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी को चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन या कोविड सेंटर में रखा गया है।”
क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग?
-
सभी संक्रमितों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
-
परिवार के सभी सदस्यों और करीबी संपर्कों के नमूने लिए जा रहे हैं।
-
प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
-
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क पहनने और भीड़ से बचने की अपील की है।