Samachar Nama
×

‘ससुराल भेजिए, नहीं तो इच्छा मृत्यु की इजाजत दें…’ सहारनपुर की हिना ने डीएम से लगाई गुहार

‘ससुराल भेजिए, नहीं तो इच्छा मृत्यु की इजाजत दें…’ सहारनपुर की हिना ने डीएम से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने जिला प्रशासन के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए या तो ससुराल भेजे जाने या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है. पीड़िता का नाम हिना है. वह आज DM दफ्तर पहुंची और गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई है.

हिना के अनुसार, उसका निकाह वर्ष 2019 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. शादी के समय उसके मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर खर्च किया और लाखों रुपये विवाह पर लगाए. इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ. हिना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी. मांग पूरी न होने पर उसके साथ लगातार मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

संतान न होने के कारण मिलते हैं ताने
पीड़िता का यह भी कहना है कि उसे संतान न होने के कारण भी ससुराल वालों के तानों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इस वजह से उसका आत्मसम्मान लगातार आहत होता रहा. हिना का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने और बच्चे न होने का हवाला देकर आखिरकार उसे ससुराल से निकाल दिया गया. इसके बाद वह मजबूरी में अपने माता-पिता के पास छत्तीसगढ़ चली गई.

हिना ने आगे बताया कि इसी दौरान उसे यह जानकारी मिली कि उसके पति ने उसकी जानकारी और सहमति के बिना दूसरी शादी कर ली है. यह खबर उसके लिए गहरा मानसिक आघात साबित हुई. इसके बावजूद हिना का कहना है कि वह अब भी अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और अपना वैवाहिक जीवन बचाने की कोशिश कर रही है.

डीएम से गुहार लगाई
पीड़िता का आरोप है कि उसने इस पूरे मामले को लेकर कई बार पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. न तो उसे ससुराल में रहने का अधिकार दिलाया गया और न ही दहेज उत्पीड़न के मामले में प्रभावी कदम उठाए गए. प्रशासनिक स्तर पर हो रही इस अनदेखी से वह पूरी तरह टूट चुकी है. आखिरकार मानसिक और सामाजिक दबाव से परेशान होकर हिना ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि या तो उसे सम्मानपूर्वक उसके ससुराल भेजने की व्यवस्था कराई जाए, ताकि वह अपने पति के साथ रह सके, या फिर उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.

हिना का कहना है कि वह इस तरह की असहनीय पीड़ा और अनिश्चित जीवन से तंग आ चुकी है और अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है. वहीं DM मनीष बंसल और SSP आशीष तिवारी ने दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने महिला से संबंधित थाने में शिकायत करने को कहा है, ताकि पूरे मामले की जांच हो सके.

Share this story

Tags