Noida Schools Closed: नोएडा में 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला

नोएडा न्यूज डेस्क !!! गौतमबुद्ध नगर में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल लेवल के दो बड़े इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे। पहला इवेंट यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (21 से 26 सितंबर तक) और दूसरा मोटो जीपी (22 से 24 सितंबर तक) है। इस दौरान 21 और 22 सितंबर को वीवीआईपी मूवमेंट और पब्लिक के आने-जाने का सिलसिला रहेगा। इसको लेकर बड़े स्तर पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्राओं को परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद करते हुए गाइडलाइन जारी की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी बोर्ड विद्यालय 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। वहीं, 22 सितंबर को नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। जनपद के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक तकनीकी संस्थान 21 और 22 सितंबर को पूरी तरह से बंद रहेंगे। वो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं। इसके अलावा पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालित कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम कराने की अपील की है।
गौरतलब है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही योगी सरकार इसके माध्यम से अलग-अलग विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी. इसके तहत कुल 17 विभागों को 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने की मंजूरी दे दी गई है.
दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स लेंगे हिस्सा
सभी स्टॉल सेकेंड फ्लोर के हॉल नंबर 2 में लगाए जाएंगे, जहां आने वाले नेशनल और इंटरनेशनल बायर्स के लिए तमाम तरह की पब्लिक एमिनिटीज का भी ख्याल रखा जाएगा. इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स ने हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. ये बायर्स न सिर्फ इंटरनेशनल ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे, बल्कि यूपी के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए संभावनाओं पर भी काम करेंगे.
21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो कुल 2,088 स्क्वायर मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है. इसके ले-आउट प्लान के अनुसार कुल 17 विभागों के स्टॉल को इंस्टाल किए जाएंगे. इसमें सबसे बड़ा स्टॉल (300 स्क्वायर मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसम्पर्क का होगा. हॉल में दो एंट्रेंस होंगे, जिसमें एंट्री के बाद फ्रंट पर यही दोनों स्टॉल आमने-सामने नजर आएंगे. ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनिक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो बायर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी.