Samachar Nama
×

UP के कन्नौज में सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा एलान! सरकार बनी तो लगवाएंगे अहिल्या बाई होलकर की सोने की मूर्ती, देखे VIDEO 

UP के कन्नौज में सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा एलान! सरकार बनी तो लगवाएंगे अहिल्या बाई होलकर की सोने की मूर्ती, देखे VIDEO 

अखिलेश यादव ने पाल चौक पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आने पर हम रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा स्थापित करेंगे। सिर्फ़ उनकी ही नहीं, जिनसे कन्नौज का इतिहास जुड़ा है, हम सम्राट हर्षवर्धन की भी सोने की प्रतिमा स्थापित करेंगे।"

'ठेकेदार हर जगह चढ़ावा दे रहा है, गुणवत्ता कहाँ से आएगी'
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार बेचारा क्या करे, उसे तो हर जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है, फिर काम की गुणवत्ता कहाँ रहेगी।"

'भाजपा सपा के कामों को अपना बताकर उसका श्रेय ले रही है'
'11 साल बेमिसाल' पर कटाक्ष करते हुए सपा नेता ने कहा, "सड़कें और डिवाइडर समाजवादियों ने बनवाए थे, लेकिन उन्होंने खंभे लगाकर कह दिया कि हमने बनवाए हैं। यही उनकी 11 साल की उपलब्धि है। ज़िले के जरियापुर में वे (भाजपा) सड़क खोदकर नाला बना रहे हैं, जो अच्छी बात है। लेकिन बाद में उससे भी अच्छी सड़क बना देते हैं। कन्नौज में तो उन्होंने सपा के सारे काम रोकने का कारनामा कर दिखाया है। पिछले 11 साल की मोदी सरकार और आठ साल की योगी सरकार, दोनों की उपलब्धि यही है कि वे सपा के सारे काम रोक देते हैं।"

'भाजपा घर-घर जाकर माफ़ी मांग रही है'
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत घर-घर जाकर माफ़ी मांगने पर उन्होंने कहा, "जो कार्यक्रम चलाया गया, उसमें ऐसा लग रहा है कि भाजपा घर-घर जाकर माफ़ी मांग रही है।जातिगत राजनीति को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अगर जातियों को आपस में लड़ाने का मौका मिलता है, तो भाजपा के लोग सबसे आगे होते हैं।" 

अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा, "दुर्घटना दुखद है, पार्टी मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति रखती है। हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं और हवाई जहाज से यात्रा करने से हिचकिचा रहे हैं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।" गौरतलब है कि अखिलेश यादव पूर्व राज्यसभा सांसद छोटे सिंह यादव के निधन पर उनके गांव फर्रुखाबाद गए थे। वहां से राजधानी लखनऊ लौटते समय वह कन्नौज स्थित पार्टी कार्यालय में कुछ देर रुके और वहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले का हाल जाना।

Share this story

Tags