Samachar Nama
×

खडी प्राइवेट बस में पीछे से घुसी रोडवेज बस, परिचालक की हुई मौत

खडी प्राइवेट बस में पीछे से घुसी रोडवेज बस, परिचालक की हुई मौत

एटा में रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई। निजी बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बसों में सवार आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है।

निजी बस हमीरपुर से मेरठ यात्रियों को लेकर जा रही थी। यात्रियों के अनुरोध पर चालक ने बस को कोतवाली देहात क्षेत्र में जीटी रोड स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास किनारे खड़ी कर दी। सोमवार रात करीब 12 बजे शहर से जा रही सिकंदराबाद डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर होते ही दोनों बसों में अफरा-तफरी मच गई। निजी बस चालक हृदेश भदौरिया ने बताया कि बस में बैठे लोग बस को सड़क पर रोकने के लिए कह रहे थे। कुछ लोगों ने उल्टी और अन्य छोटी-मोटी आशंकाओं की बात कही। एटा शहर से बाहर निकलते ही बस सड़क के किनारे रोक दी गई।

चालक ने बताया कि कंडक्टर विनोद कुमार (42) निवासी लहार, भिंड बस से उतरकर वहीं खड़ा हो गया। रोडवेज बस को तेज गति से आता देख विनोद ने भी टॉर्च से इशारा किया। इसी बीच रोडवेज बस ने विनोद को टक्कर मार दी और खड़ी प्राइवेट बस से जा टकराई। विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दोनों बसों में सवार किशोर प्रीति निवासी भैजोमऊ जिला हमीरपुर, जनवेद निवासी बबना जिला फर्रुखाबाद, जयपाल निवासी बरसाईगंज थाना कुरारा हमीरपुर, भगवानदीन निवासी मसगौड़ जिला हमीरपुर, अनोखे लाल निवासी जिला हमीरपुर, रामिश नागर निवासी राजपुर जिला हमीरपुर घायल हो गए। सूचना पाकर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रामदास व अनोखे लाल को रेफर कर दिया।

Share this story

Tags