ढाई लाख के जेवर वाला पर्स महिला को सौंपा गया, प्रतीक्षालय कर्मी की ईमानदारी की सराहना

तीन दिन पहले पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित एसी प्रतीक्षालय में मिले ढाई लाख रुपये के जेवरात से भरे पर्स को उसकी असली मालकिन के हवाले कर दिया गया।
यह पर्स प्रतीक्षालय के अटेंडेंट सुनील कुमार को मिला था, जिन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए पर्स को जीआरपी (Government Railway Police) को सौंप दिया। इसके बाद पर्स की वीडियोग्राफी कराते हुए सीलिंग की गई थी।
✅ पर्स लौटाने की प्रक्रिया
-
महिला ने पर्स पर अपना दावा पेश किया और आवश्यक पहचान-पत्र तथा विवरण प्रस्तुत किया
-
जीआरपी ने सभी औपचारिकताओं की वीडियोग्राफी कराते हुए पर्स महिला को सौंप दिया
-
पर्स में करीब ₹2.5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात मौजूद थे
🙌 सुनील कुमार की ईमानदारी की सराहना
इस मामले में प्रतीक्षालय कर्मचारी सुनील कुमार की ईमानदारी की रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने सराहना की है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कर्मियों के कारण ही यात्रियों का रेलवे पर भरोसा बना हुआ है।