बाल खींचे,थप्पड़ मरे....गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भिड़ीं युवतियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का VIDEO
रामगढ़ताल झील पर संचालित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार रात रेस्टोरेंट में युवतियों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया।एसपी सिटी के निर्देश पर रामगढ़ताल थाना पुलिस गुरुवार रात फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पहुंची और वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। मारपीट की घटना की किसी ने शिकायत नहीं की है।
ये गोरखपुर सीएम सिटी का माहौल है। नौका विहार रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्ट्यूरेंट हैं वहाँ का क्या रंगीन माहौल है नशे में डूबे युवक-युवतियां और बवाल । wow what a scene kya scene hai . @ravikishann @myogioffice pic.twitter.com/tVGRxUBBg4
— Aviral Srivastava (@anshpatrkaar) July 10, 2025
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के अंदर दो युवतियां आपस में मारपीट कर रही हैं। मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करते नजर आए। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालक आलोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा वीडियो मंगलवार का है। इसकी किसी ने शिकायत नहीं की है। कुछ लोग बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आने के बाद गुरुवार रात पुलिस टीम जांच के लिए भेजी गई थी। रेस्टोरेंट संचालकों से भी जानकारी ली गई है। वीडियो की सत्यता और तारीख की जाँच की जा रही है। सार्वजनिक स्थान पर हंगामा या मारपीट करने वालों की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।

