मनीष कश्यप के घर पहुंचे प्रशांत किशोर, खपरैल देखकर बोले– "यही है असली बिहार"
जनसुराज के संस्थापक और प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हाल ही में जनसुराज में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर पहुंचे। मनीष का गांव माहनवा, पश्चिम चंपारण जिले के डुमरी प्रखंड में स्थित है।
गांव पहुंचकर प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के घर का मुआयना किया। उन्होंने घर के खपरैल वाले हिस्से को देखकर कहा,
"यही है असली बिहार। यहां के नौजवानों में जो जोश और संघर्ष की आग है, वो बदलाव ला सकती है।"
इस मुलाकात के दौरान गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के परिवार से मिलकर उनकी पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली और कहा कि युवाओं को आगे लाना ही जनसुराज का लक्ष्य है।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप, जो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए समाजिक मुद्दों को उठाते रहे हैं, हाल ही में जनसुराज से राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

