ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की कार, जा रहे थे मनौना धाम, व्यापारी की पत्नी की मौत, छह घायल

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक ने पीछे से ओवरटेक करने का प्रयास किया तो ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कपड़ा व्यापारी समेत छह लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ। कार सवार लोग बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम जा रहे थे। हादसा मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र के सामने हाईवे पर हुआ। कार सवार सभी लोग बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम जा रहे थे। मऊ जिले के मधुवन कस्बे के कपड़ा व्यापारी राधेश्याम देववंशी अपनी पत्नी संगीता (45 वर्ष), बेटे रोहित के साथ कार में थे। उनके अलावा गायत्री देवी, उनका बेटा शिवम मद्धेशिया और सपना भी कार में थे। ट्रक चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था
कार को मऊ के मधुवन थाना क्षेत्र के दुबहरी गांव निवासी अंकित यादव चला रहा था। ओवरटेक करने के प्रयास में कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बाकी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां सभी का इलाज चल रहा है।
मीरामपुर कटरा थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है। छह लोग घायल हुए हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखी जाएगी और ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।