'पान पराग' से नहीं... 35,000 लौंगलतों से लोगों न किया अखिलेश यादव के नए घर का स्वागत, जानें पूरा मामला

आजमगढ़ जिले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने नए आशियाने का उद्घाटन और नए मीटिंग हॉल का शिलान्यास किया. अखिलेश यादव के इस दौरे में आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई जिलों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आजमगढ़ में अखिलेश यादव के इस नए आवास के निर्माण और उद्घाटन से पास में ही लौंगलता और मिठाई की दुकान चलाने वाले हीरालाल यादव की भी चांदी हो गई. अखिलेश यादव के कार्यक्रम में उनकी दुकान से एक ही दिन में 35000 से ज्यादा लौंगलता बिकी.
ठेले से टिन के डिब्बे तक पहुंचा जा सकता है
कार्यक्रम में आए हजारों लोगों की भीड़ ने हीरालाल यादव की दुकान की मिठास का लुत्फ उठाया और इस जनसभा में आए लोगों का स्वागत भी इन्हीं मिठाइयों से किया गया. अखिलेश यादव के कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने दो दिन के अंदर अपनी दुकान पर 35000 से ज्यादा लौंगलता तैयार करवाए थे. इसके लिए हीरालाल और उनके भाई मुन्नालाल समेत 30 से ज्यादा कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे थे. लौंगलता तैयार होने के बाद सुबह 10 बजे तक 35000 से अधिक लौंगलता टिन के डिब्बों और कार्टूनों में पैक करके गाड़ियों पर लादकर अखिलेश यादव के नए आवास पर आने वाले आगंतुकों के स्वागत के लिए भेज दिया गया।
30 आदमियों ने 2 दिन में 35000 लौंगलता तैयार किए
इतना बड़ा ऑर्डर पाकर हीरालाल यादव का पूरा परिवार बेहद खुश है। लोकल 18 से बात करते हुए हीरालाल यादव के भाई मुन्ना यादव ने बताया कि अखिलेश भैया को यहां का लौंगलता बेहद पसंद है। इससे पहले भी जब वे आजमगढ़ आए थे तो चार बार यहां का जायका चख चुके हैं। जिस तरह से कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर इतना बड़ा ऑर्डर मिला है, वह निश्चित रूप से लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है और इसके लिए हम अखिलेश भैया का आभार भी जताते हैं। मुन्ना यादव ने बताया कि 30 से अधिक कर्मचारी लगातार 2 दिन तक इस काम में लगे रहे, तब जाकर ऑर्डर पूरा हो सका। यह ऑर्डर मिलने के बाद परिवार के साथ-साथ सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं।