निक्की का भाई पत्नी के साथ करता था मारपीट! मांगता था महंगी Scorpio कार, ऐसे खुला दहेज़ प्रताड़ना का राज़
निक्की हत्याकांड के बाद एक तरफ निक्की के ससुराल वालों पर कार्रवाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ निक्की का अपना परिवार (मायका पक्ष) भी सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, निक्की के भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी भाटी ने निक्की के परिवार (मायका पक्ष) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
निक्की की भाभी ने क्या आरोप लगाए?
मीडिया से बातचीत के दौरान, निक्की के भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी भाटी ने आरोप लगाया कि उनके पति (रोहित) ने भी दहेज के कारण उन्हें (मीनाक्षी) छोड़ दिया। उनकी शादी भी साल 2016 में हुई थी और मीनाक्षी के पिता ने निक्की के भाई रोहित को दहेज में एक सियाज़ कार भी दी थी। लेकिन निक्की का भाई दहेज में एक स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहा था। इसी वजह से निक्की का भाई रोहित अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ मारपीट करता था और उसे छोड़कर चला गया है। यानी मीनाक्षी अब अपने मायके में रह रही है।
रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि रोहित के परिवार वाले एक स्कॉर्पियो कार चाहते थे और इसी बात को लेकर वे रोज़ाना उसकी पिटाई करते थे। रोहित, उसकी माँ कंचन और निक्की भी इस मारपीट में शामिल होते थे और सभी मुझे पीटते थे। मेरे पास फ़ोन भी नहीं था, जिसकी वजह से मैं अपने परिवार से बात भी नहीं कर पाती थी। रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि मुझे बहुत प्रताड़ित किया जाता था। वे लगातार दहेज की माँग करते थे, अब हमारा केस चल रहा है। मैं पिछले कई सालों से अपने मायके में ही हूँ।
निक्की हत्याकांड पर भाभी ने भी दिया चौंकाने वाला बयान
निक्की हत्याकांड पर निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी ने कहा, "विपिन निक्कू से बहुत प्यार करता था। उसने अपने हाथ पर उसका टैटू भी बनवाया है। वह ऐसा कुछ नहीं कर सकता। निक्की ने खुद को आग लगाई है।"

