Samachar Nama
×

Meerut   जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में शहीद हुए मेरठ के मेजर मयंक विश्‍नोई, आतंकी मुठभेड़ में लगी थी गोली
 

1234
उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!!सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ का लाल शनिवार को शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर मयंक विश्‍नाई जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे।मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,जिसके बाद उनका सैनिक अस्‍पताल उधमपुर में इलाज किया जा रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया। मेजर मयंक विश्‍नोई के शहीद की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। शहीद का शव कल मेरठ लाया जाएगा। सैन्‍य सम्‍मान के साथ इनको अंतिम विदाई दी जाएगी।इसके आगे बताया जा रहा है कि,कंकरखेड़ा शिवलोकपुरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार वीरेंद्र बिश्नोई के पुत्र मेजर मयंक विश्नोई जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह शहीद हो गए। 27 अगस्त से उनका उधमपुर के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था, वे 27 अगस्त 2021 को जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के मुठभेड़ में सिर में गोली लगने से घायल हुए थे। सेना की 44 राष्ट्रीय राईफल के मेजर मयंक विश्नोई का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊधमपुर में लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

बचपन से ही देश सेवा का जुनूनमयंक विश्‍नोई को बचपन से ही देश सेवा का जुनून सवार था। वे परिवार के लोगों से अक्‍सर सेना में ही जाने की बातें किया करते थे। मेजर मयंक के मामा ऊषा ने बताया कि उसे सेना में जाना है और देश की सेवा करना है, ऐसा वह कहा करते थे। 

Share this story

Tags