Samachar Nama
×

Meerut News मेरठ की बेटी का अमेरिका के कॉलेज में 3 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ चयन

Meerut News मेरठ की बेटी का अमेरिका के कॉलेज में 3 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ चयन

मेरठ न्यूज डेस्क !! उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी छवि सिंह की बेटी राजकुमार का अमेरिका के ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स मे चयन हुआ है। ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स की ओर से छवि सिंह को तीन करोड़ की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। फिटकरी निवासी छवि सिंह ने बताया कि उसका चयन इनवायरमेंट (पर्यावरण), इंटरनेशनल पॉलिटिक्स (अंतरराष्ट्रीय राजनीति) और एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष) कोर्स में हुआ है। इस प्रोग्राम में चार वर्षीय डिग्री के अंतर्गत उनकी कॉलेज फीस, ट्यूशन फीस, आवास, भोजन और हेल्थ इंश्योरेंस स्कालरशिप के माध्यम से ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स द्वारा किया जाएगा।

मेरठ की बेटी का अमेरिका के कॉलेज में 3 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ चयन |  Meerut's daughter selected in America's college with scholarship of 3 crores

पिता राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी का अमेरिका की प्रतिष्ठित ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स ओहायो में चयन होने पर उनकी बेटी ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं छवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। छवि के चयन से फिटकरी मे खुशी का माहौल है। गांववासी मिठाई बांटने के साथ ही परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

--आईएएनएस

विमल/एसकेपी

Share this story