मौलाना का जबरन आधार कार्ड चेक कर कहा पाकिस्तानी, तीन युवकों ने दी दरांती से गर्दन काटने की धमकी

सरधना थाना क्षेत्र के मुल्हेड़ा-बपारसी मार्ग पर तीन युवकों ने एक मुस्लिम धर्मगुरु पर दरांती से हमला कर दिया। उन्होंने आधार कार्ड चेक करते समय उन्हें पाकिस्तानी बताया। इसके बाद उन्हें एक ट्यूबवेल पर ले गए और गला रेतने की धमकी दी। किसी तरह बचकर भागे पीड़ित ने मेरठ-करनाल हाईवे स्थित बपारसी गांव चौराहे पर ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है। पांचली बुजुर्ग निवासी सलीम पुत्र आलमगीर ने बताया कि वह इसी गांव के जामिया हुसैनिया बैतूल उलूम मदरसा में शिक्षक है। वह मुजफ्फरनगर के नंगला-भनवाड़ा गांव से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जब वह मुल्हेड़ा-बपारसी मार्ग पर सुनसान ट्यूबवेल पर पहुंचा तो तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपी युवकों ने बाइक की चाबी निकालकर उसका नाम पूछा और आधार कार्ड चेक किया। उसे पाकिस्तानी बताकर पीटा और ट्यूबवेल के कमरे में ले गए। आरोप है कि उसे धमकाते हुए दरांती से उसका गला रेतने का प्रयास किया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मेरठ-करनाल हाईवे पर पहुंचा और ग्रामीणों को आपबीती बताई। तब तक आरोपी युवक पीड़ित की बाइक लेकर वहां पहुंच गए और दोबारा हमला करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपियों को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौलाना पर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही पांचली बुजुर्ग के काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान पति मसरूफ अहमद ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने थाने में तहरीर भी दी। वहीं मामला मौलाना से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। किसी भी सूरत में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।