नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, अयोध्या सहित छह जिलों के डीएम बदले

राज्य सरकार ने मंगलवार को अयोध्या और अमेठी समेत छह जिलों के डीएम बदल दिए। कुल 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। इसकी जिम्मेदारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को सौंपी गई है। उनकी जगह चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है।
अमेठी डीएम निशान को राष्ट्रीय आयुष मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है। इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूँ का डीएम बनाया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इसी पद पर इटावा भेजा गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव एवं राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अपर निदेशक आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
ये महत्वपूर्ण परिवर्तन हैं।
बदायूं डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के सीडीओ सीलम साई तेजा को प्रयागराज के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणालि अविनाश जोशी को जौनपुर का सीडीओ बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का डीएम बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शिपू गिरि को नगर आयुक्त सहारनपुर, राष्ट्रीय आयुष मिशन के मिशन निदेशक महेंद्र वर्मा को सचिव उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर के सीडीओ संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्ध नगर, मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कंदरकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर तथा प्रतीक्षा सूची में चल रहे राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग नियुक्त किया गया है।