सोनभद्र में बड़ा हादसा, बोलेरो और कार की आमने- सामने टक्कर, दंपती समेत सात लोग घायल

सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजखड़ घाटी में बुधवार की सुबह बोलेरो और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार दंपती समेत सात लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह है पूरा मामला बोलेरो में सवार गुलालजरिया गांव निवासी सहायक अध्यापक मनोज जायसवाल (45), उनकी पत्नी किरन देवी (35) और चालक श्रवण यादव (25) किसी पारिवारिक कार्य से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मनोज जायसवाल के पिता का सोनभद्र में आंख का ऑपरेशन होना था, जिसके लिए वह अपने परिवार के साथ गए थे। इसी बीच रजखड़ घाटी के पास सामने से आ रही कार से बोलेरो की टक्कर हो गई। कार सवार लोग हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी से दुद्धी कोर्ट में चेक बाउंस के एक मामले में पेश होने आ रहे थे।
कार में गुरुग्राम के पलासोली निवासी परमजीत (28), रागिनी (28) और रेवाड़ी के धारवाड़ा निवासी विक्की और हरविंदर सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मनोज जायसवाल, श्रवण यादव और रागिनी की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का दुद्धी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ितों का हाल जानने के बाद भाजपा नेता श्रवण गोंड ने परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से घायलों के समुचित उपचार की मांग की। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण घाटी में मोड़ पर तेज रफ्तार और लापरवाही लगना बताया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।