सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलटों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे यमुना नदी के किनारे जोधबांस गांव में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। सरसवा वायुसेना स्टेशन के इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी को ठीक किया। शुक्रवार सुबह 11 बजे सरसवा वायुसेना केंद्र से अपाचे हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर को दो पायलट उड़ा रहे थे। इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते पायलटों ने विमान को यमुना नदी के किनारे जोधबांस गांव के जंगल में सुरक्षित उतार दिया। गांव में हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना मिलते ही लोग एकत्र हो गए। पायलटों ने हेलीकॉप्टर में खराबी की सूचना सरसवा वायुसेना स्टेशन को दी, जहां से इंजीनियरों की एक टीम दूसरे हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर उतरी। कुछ देर बाद इंजीनियरों की एक और टीम मौके पर पहुंच गई। हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना मिलते ही चिलकाना थाने की पुलिस और सीओ सदर एएसपी मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। शाम करीब 4.20 बजे हेलीकॉप्टर सुरक्षित सरसवा वायुसेना स्टेशन के लिए रवाना हो गया।