पति बोला- साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचाइए, दूसरे पुरुष से हैं संबंध, फंसाने की देती धमकी

साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो। उसने 16 लाख रुपये के जेवर गिरवी रखकर बैंक से पैसे निकाले। अब वह मुझ पर मकान बेचने का दबाव बना रही है। विनायकपुर अर्जुन नगर निवासी युवक ने रावतपुर थाने में पत्नी, दंपती व पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि दस साल पहले उसकी शादी एम ब्लॉक काकदेव निवासी युवती से हुई थी। आरोप है कि उस समय युवती ने खुद को अविवाहित बताया था। बाद में पता चला कि उसकी पहले घनश्याम नाम के व्यक्ति से शादी हो चुकी है। 19 दिसंबर 2015 को उनका तलाक हो गया था। उसने पैसे ऐंठने के इरादे से शादी की थी। धीरे-धीरे उसने अपनी मां के करीब 16 लाख रुपये के जेवर गिरवी रखकर बैंक से पैसे निकाले। जब उसे पता चला कि यह धोखाधड़ी है तो उसने जेवर वापस मांगे। इस संबंध में उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है। वह घंटों फोन पर बात करता है। मना करने पर वह उसे धमकाता है। उन्होंने बताया कि पत्नी खुद को आईएएस अधिकारी का करीबी बताकर पुलिस पर दबाव भी बना रही है। इस साजिश में एक दंपती व कुछ अन्य लोग पत्नी का साथ दे रहे हैं। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।