गुमटी में 30 साल से बंद पड़ी जयहिंद टॉकीज में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

फजलगंज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में स्थित गुमटी में 30 साल से बंद पड़ी जय हिंद टॉकीज में रविवार शाम आग लग गई। आग की लपटें देख दुकानदार अपना सामान बचाने में जुट गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से चार दमकल गाड़ियों की मदद से कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। टॉकीज के बाहर मौजूद दुकानदारों ने दुकानदारों पर जानबूझकर दुकानें खाली कराने के लिए आग लगाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे जय हिंद टॉकीज से आग और धुआं निकलने लगा। यह देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपना सामान बाहर निकालने लगे। घनी आबादी वाली गुमटी में आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी फैल गई। दमकल कर्मियों ने टॉकीज हॉल और दूसरी तरफ से पानी की बौछार शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि टॉकीज के अंदर खूबसूरत फर्नीचर रखा हुआ था। चूड़ी दुकानदार मोहम्मद नौशाद, पेंटर मोहम्मद इमरान, पान विक्रेता अनिल त्रिपाठी और पर्स दुकानदार का आरोप है कि आग सिर्फ दुकानें खाली कराने के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पहले यह सिनेमाघर आशुतोष रस्तोगी का था। उसने इसे रितेश को बेच दिया है। यही वजह है कि अब ज्यादातर दुकानदार किराया भी नहीं दे रहे हैं।