Samachar Nama
×

Fire in The Balcony नौवें फ्लोर के फ्लैट की बालकनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं 

samacharnama.com

गाजियाबाद न्यूज डेस्क् !!! गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक हाई राइज सोसाइटी के नौवें फ्लोर के फ्लैट की बालकनी में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और घर के अंदर मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल।  जानकारी के मुताबिक आग बालकनी में रखे मंदिर से लगी थी। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की कोई जान की हानि नहीं हुई।

सीएफओ गाजियाबाद राहुल पॉल से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को सुबह 7.28 बजे पंचशील वेलिंगटन आवासीय भवन क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में खड़े फायर टैंकर को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हिमांशु सहगल टावर 2ए फ्लैट नंबर 960ए जोकि नौवें फ्लोर पर स्थित था, के मंदिर में आग लगी थी।

Fire - Wikipedia

फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टाल दिया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

Share this story