
बुधवार की शाम 5:45 बजे मुस्करा थाना क्षेत्र के खड़ेही लोधन गांव में भैंस चरा रहे किसान को गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। बेटे ने आरोप लगाया है कि उसे जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचलकर मारा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। खड़ेही लोधन गांव निवासी अमित राजपूत ने बताया कि उसके पिता भूप सिंह राजपूत (50) चिल्ली मौजा नहर के किनारे खेतों में भैंस चराने का काम करते थे।
तभी गांव का ही रहने वाला लोकेन्द्र अपना ट्रैक्टर लेकर निकला। उसने जानबूझकर अपने पिता को ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि लोकेंद्र ट्रैक्टर लेकर गांव के ही एक व्यक्ति का खेत जोतने जा रहा था, तभी उसने भूप सिंह को भैंस चराते देखा। दोनों ने मजाक करना शुरू कर दिया। इस मजाक के कारण ट्रैक्टर भूप सिंह के ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि भूप सिंह खड़ेही लोधन अपने ससुराल में हिस्सा मिलने के कारण अपने परिवार के साथ रह रहे थे। जबकि वह मूल रूप से नौरंगा थाना के मजगवां का निवासी है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जांच दुर्घटना और हत्या दोनों दृष्टिकोण से की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।