पूर्व प्रधान और बेटे को फावड़े से काटा, खून से सनी लाशें देख सहम गए ग्रामीण, मुठभेड़ में पकड़ा हत्यारोपी

टूंडला के नगला सिंघी थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से पूर्व प्रधान व उसके बेटे की हत्या के आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस टीमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार शाम नगला सिंघी थाना क्षेत्र में टीकरी गांव निवासी पुरवा गांव के सरपंच अरविंद यादव और उनके बेटे नितिन यादव की गांव के ही हुब्बलाल यादव, उसके भाई देवेंद्र यादव और हुब्बलाल के पांच बेटों ने जमीनी विवाद के चलते ट्रैक्टर से खेत जोतते समय फावड़े, कुल्हाड़ी और बका से हत्या कर दी थी।