
काकदेव थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में गुरुवार देर रात दबंगों ने पथराव और गोलियां चलाईं। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आरोपी तमंचा लहराते हुए धमकी देते हुए भाग गए। घटना के बाद क्षेत्र के लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। एसीपी काकदेव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। काकड़े और थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि गुरुवार देर रात क्षेत्र के चंदेल चौकड़ी में गिरधारी और ललित के घर पर कुछ युवकों द्वारा पथराव और फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें काकदेव पुरानी बस्ती के वीरू गोस्वामी और कुशल श्रीवास्तव तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके दोस्त पथराव कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों अपने साथियों के साथ क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टे का कारोबार करते हैं। इनके साथियों में काकदेव थाने का हिस्ट्रीशीटर समेत करीब एक दर्जन आरोपी शामिल हैं। पथराव और फायरिंग की सूचना मिलने पर एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह काकदेव और स्वरूप नगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। काकदेव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वीरू गोस्वामी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि कुशल श्रीवास्तव और पथराव करने वाले अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गिरधारी भी फरार है। आरोपी की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।