Samachar Nama
×

लेखपाल की हरकतों पर भड़कीं डीएम दिव्या मित्तल, बोली-'सच में जेल भेजूंगी', लगाई कड़ी फटकार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी (डीएम) दिव्या मित्तल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे लेखपाल और कानूनगो पर सख्त तेवर दिखाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं...........
jh

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी (डीएम) दिव्या मित्तल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे लेखपाल और कानूनगो पर सख्त तेवर दिखाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, डीएम ने दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जेल भेजने तक की धमकी भी दे डाली।

मामला क्या है?

यह पूरा विवाद सलेमपुर तहसील के एक गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर है। बताया गया कि 15 जून को ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने डीएम कार्यालय में एक शिकायत पत्र दिया था। इस पत्र में अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए गांव की सड़क की नपाई (पैमाइश) की मांग की गई थी। लेकिन शिकायत के बाद लेखपाल और कानूनगो ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को नजरअंदाज कर दिया।

डीएम ने जनता से सीधे सुनी शिकायत

5 जुलाई को डीएम दिव्या मित्तल गांव में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां वे ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही थीं। उसी दौरान ग्राम प्रधान ने फिर से अवैध कब्जे और अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत डीएम से कर दी। मौके पर मौजूद लेखपाल ने आनन-फानन में ज़मीन की नपाई की तारीख 6 जुलाई लिखनी शुरू कर दी। यह दिखावा देखकर डीएम का पारा चढ़ गया।

डीएम का फटकारता वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डीएम दिव्या मित्तल दोनों अधिकारियों पर काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा:“तमाशा बना रखा है, सच्ची में जेल भेज दूंगी... आप जिस कागज पर साइन कर रहे हैं, उसका मतलब है कि आपने सारी जानकारी देख रखी है। फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? या तो आपने जो साइन किया वो फर्जी है! उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाही और दिखावा उनके सामने दोबारा नहीं होना चाहिए। डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम को जांच के निर्देश देते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी।

लेखपाल को किया गया सस्पेंड

डीएम की सख्ती के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। लेखपाल सुभाष गौंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं कानूनगो पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। डीएम के इस एक्शन की गांव और जिले में सराहना हो रही है।

Share this story

Tags