Samachar Nama
×

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में छह पॉजिटिव केस

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में छह पॉजिटिव केस

मेरठ में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से एक की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने की बात कही है। शुक्रवार को जिले में 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से छह लोग पॉजिटिव मिले। ऐसे में यदि जांच का प्रसार बढ़ाया गया तो आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, पूर्व में पॉजिटिव आए एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि छह नए मरीजों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। खांसी, छींक, जुकाम या कोरोना का संदेह होने पर तत्काल जांच कराएं।

Share this story

Tags