Samachar Nama
×

नोएडा में गलत मंशा से कैब ड्राइवर ने बदला रूट, छात्रा ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

नोएडा में गलत मंशा से कैब ड्राइवर ने बदला रूट, छात्रा ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के नोएडा में छात्रा के साथ कैब चालक की ओर से अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है. गलत रास्ते पर ले जाने का विरोध करने पर चालक ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे डरकर छात्रा ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के न्यू कोट गांव की रहने वाली छात्रा नोएडा सेक्टर-68 स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है. बीते कुछ दिन पहले करीब 11:40 बजे छात्रा ने घर जाने के लिए एक कैब बुक की थी. वैगनआर कैब कार चालक सौरभ उसे लेने पहुंचा और ओटीपी लेकर यात्रा शुरू हुई. मेप में दिख रहे रास्ते से अलग ले जाने के दौरान छात्रा को ड्राइवर पर शक हुआ.

कैब ड्राइवर ने किया अभद्र व्यवहार
छात्रा का आरोप है कि कुछ दूरी तय करने के बाद चालक ने मोबाइल मैप में बताए गए रास्ते से हटकर गाड़ी दूसरे कट की ओर मोड़ दी. जब छात्रा ने गलत रास्ते पर जाने को लेकर सवाल उठाया तो चालक उससे बहस करने लगा. धीरे-धीरे चालक का व्यवहार अभद्र हो गया और उसने छात्रा को धमकाकर चुप कराने की कोशिश की. इस बीच छात्रा ने साहस दिखाते हुए अपने मोबाइल से चलती गाड़ी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

चलती कार से कूदकर छात्रा ने बचाई जान
इस पर चालक और भड़क गया और उसने छात्रा का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. खुद के साथ किसी अनहोनी की आशंका से घबराई छात्रा ने चलती गाड़ी से सड़क किनारे छलांग लगा दी. गिरने से छात्रा को चोटें आईं, लेकिन उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुला लिया. इसी बीच आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी.

आरोपी ड्राइव को भेजा गया जेल
छात्रा के भाई की शिकायत पर नोएडा फेज-3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कैब बुकिंग डिटेल और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी चालक सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एटा जिले का रहने वाला बताया गया है. थाना प्रभारी फेज 3 ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

इस घटना ने एक बार फिर देर रात कैब से यात्रा करने वाली छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि महिलाओं के प्रति नोएडा पुलिस की पहली प्राथमिकता यह है कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इस लिए नोएडा पुलिस 24 घंटे मौजूद है.

Share this story

Tags